मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में बबलू इन क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 25 ओवर में 84 रन बनाये। विवेक ने 30 एवं आयुष ने 16 रन बनाए।
बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दिवाकर ने तीन, प्रेम ने 3, आर्यन ने दो एवं श्रेयांश ने 1 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी बब्लू इन क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें दिवाकर ने नाबाद 28 एवं फजल ने नाबाद 17 रन बनाए।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का नाम पूल A से पहले स्थान पर दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी एवं दूसरे स्थान पर क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 है।
वही पूल B से पहले स्थान पर बब्ललू इलेवन क्रिकेट एकेडमी एवं दूसरे स्थान पर बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स है।
अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि पहला सेमीफाइनल दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी बनाम बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के बीच 7 जनवरी एवं 8 जनवरी को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में खेला जाएगा ।
दूसरा सेमीफाइनल क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर अंडर 14 बनाम बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के बीच 11 एवं 12 जनवरी को खेला जाएगा।
संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग का फाइनल 14 एवं 15 जनवरी को खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में पहली बार जूनियर बच्चों के लिए दो दिवसीय मैच का आयोजन संघ के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट के सभी पूर्व क्रिकेटर उपस्थित रहेंगे।