अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी बी डिवीजन लीग चैंपियनशिप का तीसरा मैच दुर्गा मंदिर क्रिकेट क्लब और आयुष इलेवन के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला गया। निर्धारित 30-30 ओवरों के इस मैच में टॉस आयुष इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आयुष के बल्लेबाजों ने 25 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा कर 200 रन बनाए। आयुष के बल्लेबाज संतोष ने 57 रन, अवनीश ने 24 रन, शिवम ने 15 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।
डीएमसीसी के गेंदबाज गौरव शर्मा ने 3 विकेट, रोहित कुमार और अभिजीत ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी खेलने उतरी डीएमसीसी के बल्लेबाजों काफी संघर्ष किया परन्तु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम 28 ओवर में 164 रन पर पवेलियन लौट गई। डीएमसीसी के बल्लेबाज राहुल राज ने 31 रन, शिवम ने 30 रन, मनीष कुमार ने 28 रन बनाए। आयुष के गेंदबाज अनुप, नीरज और अमन ने 2-2 विकेट लिए।
मैच के अंपायर उज्जवल कुमार और गौरव कुमार थे। स्कोरिंग राकेश ने किया। इस अवसर ओम प्रकाश जायसवाल, विवेक प्रकाश, अमित सेनगुप्ता, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
सूचना
अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग मैच सत्र 2021-2022 का A डिवीजन लीग मैच दिनांक 04.01.2022 को संपन्न हो चुका है तथा B डिवीजन का लीग मैच दिनांक 05.01.2022 से चल रहा है, परंतु वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु बिहार सरकार कला एवम संस्कृति विभाग के अपर सचिव श्री दीपक आनंद के द्वारा जारी सूचना के अनुसार सभी तरह के खेल इंडोर/आउटडोर को स्थगित कर दिया गया है, अतः इस सूचना के आलोक में अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट लीग को दिनांक 08.01.2022 से अगले आदेश तक केलिए स्थगित किया जाता है।
सचिव
ओम प्रकाश जायसवाल
अररिया जिला क्रिकेट संघ