जयनगर (मधुबनी), 18 जनवरी। उच्च विद्यालय जयनगर के मैदान में चल रही जयनगर प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के मैच में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आयुष आनन्द के शानदार तूफानी पारी के बदौलत एस एस वी जयनगर की टीम ने बेनीपट्टी की टीम को 5 विकेट से हराया।
जयनगर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित शनिवार को खेले गए मैच में बेनीपट्टी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाया। शिवम गुप्ता ने 33 रन, संजय यादव ने शानदार 69 रन, कप्तान सरोज यादव ने 44 रन और विकास कुमार टाइगर ने 30 रन बनाया।
एस एस वी जयनगर टीम के गेंदबाज उज्जवल कुमार सिंह ने 2 विकेट, विकास आनन्द, सुभाष कुमार और कप्तान विग्नेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए एस एस वी जयनगर की टीम आयुष आनन्द, सुभाष कुमार और सुमित मिश्रा के शानदार बल्लेबाजी और आयुष आनन्द के विजयी छक्का की बदौलत 20.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए 214 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया।
सुभाष कुमार ने 10 चौका और 1 छक्का के बदौलत 60 रन, सुमित मिश्रा ने 3 चौका और 3 छक्का के बदौलत 35 रन, आयुष आनन्द ने 7 चौका और 5 छक्का के बदौलत नावाद 74 रन और शुभम मिश्रा ने नावाद 5 रन बनाया।
बेनीपट्टी टीम के गेंदबाज मुकेश कुमार और विकास कुमार टाइगर ने 2-2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष आनन्द को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद सगीर के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट कमिटी के गुलाब कुमार, मोहम्मद सगीर व प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रविवार को जयनगर बनाम मधुबनी सदर टीम के बीच मैच होगा। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के संरक्षक कैलाश पासवान व राम विनोद सिंह, अध्यक्ष पवन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विकास चंद्रा, सचिव प्रेम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष जयसवाल व रणजीत पासवान, मीडिया प्रभारी सुभाष सिंह, प्रवंधक राज कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 24 जनवरी शुक्रवार को खेला जायेगा।