आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर मैच खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार फ्रेंड्स की पूरी टीम मात्र 70 रन बनाकर आउट हो गई। स्टार फ्रेंड्स के कप्तान अंकित राज ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में प्रवेश नहीं कर सका। एवेंजर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उनके कप्तान परमजीत सिंह ने सर्वाधिक 5 विकेट, विवेक ने दो विकेट और अंकित कुमार ने एक विकेट लिया।
70 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन मात्र 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। एवेंजर के चंदन ने नाबाद 31 रन ,निहाल ने 13 रन और अंकित कुमार ने नाबाद 4 रनों का योगदान किया।
इस प्रकार एवेंजर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 9 विकेट से जीत कर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आज के मैच के निर्णायक जिला पैनल के आदित्य आर्यन एवं हिमांशु सिंह थे। स्कोरिंग अमृतोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष, सीनियर खिलाड़ी धीरज कुमार ,एवेंजर के सचिव ,स्टार फेन्डस के सचिव उपस्थित थे।
कल सीनियर डिवीजन में एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम इंडिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।