माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 23 मार्च। बेथ मूनी (70) रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद एनाबेल सदरलैंड (चार विकेट) और अलाना किंग (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 82 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 13 रन के स्कोर पर अपने पहला विकेट कप्तान सूजी बेट्स (12) के रूप में गवां दिया। उन्हें दूसरे ओवर में अलाना किंग ने बोल्ड आउट किया।
इसके बाद एनाबेल सदरलैंड ने जॉर्जिया प्लिमर (14) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। सोफी डिवाइन (शून्य) और ब्रुक हैलीडे (एक) भी भी सदरलैंड ने अपना शिकार बनाया। मैडी ग्रीन (22), जेस केर (14) रन बनाकर आउट हुई।
14वें ओवर में अलाना किंग ने अमेलिया केर को आउटकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। अमेलिया केर ने (36) गेंदों में 40 रन बनाये। पोली इंग्लिस (तीन) और ली ताहुहु (दो) को डार्सी ब्राउन ने आउट किया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर सदरलैंड ने ईडन कार्सन (चार) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का 122 के स्कोर पर अंत कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 82 रनों से जीत दर्ज करे हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने चार विकेट और अलाना किंग ने तीन विकेट लिये। डार्सी ब्राउन को दो विकेट मिले। जॉर्जिया वेयरहैम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए (57) रन जोड़े।
छठें ओवर में सोफी डिवाइन ने जॉर्जिया वोल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जॉर्जिया वोल ने 20 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (36) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी फोबे लिचफील्ड ने बेथ मूनी के साथ पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की।
14वें ओवर में अमेलिया केर ने फोबे लिचफील्ड (32) को आउट कर इस साझेदारी को अंत किया। 17वें ओवर में केर ने बेथ मूनी को भी अपना शिकार बना लिया। बेथ मूनी ने 42 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए (70) रनों आतिशी की पारी खेली। एलीस पेरी 15 गेंदों में (नाबाद 29) और एनाबेल सदरलैंड 15 गेंदों में (नाबाद 23) ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 204 तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की ओर जेस केर, अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।