30 C
Patna
Monday, September 16, 2024

AUS vs SOC T20 : गरदा उड़ा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया बैटर, हेड के बाद जोस इंगलिश का तूफान

स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का धूम-धड़ाका जारी है। पहले मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला बोला था तो दूसरे मैच में जोस इंगलिस का। 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 43 गेंद में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी-20 शतक जड़ दिया। अपनी इस धाकड़ पारी में दाएं हाथ के बैटर ने 49 गेंदों में 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और इतने ही छक्के निकले। इस मैच में ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी-20 शतक
43 गेंद: जोस इंगलिस (2024)
47 गेंद: आरोन फिंच (2013)
47 गेंद: जोस इंगलिस (2023)
47 गेंद: ग्लेन मैक्सवेल (2023)
49 गेंद: ग्लेन मैक्सवेल (2016)

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 196 रन
टॉस जीता स्कॉटलैंड ने जीता। अच्छी शुरुआत की। दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड को तेज गेंदबाज ब्रैड करी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अपनी पहली ही गेंद खेल रहे हेड खाता तक नहीं खोल पाए। 11 रन पर पहला झटका लगने के बाद चौथा ओवर खत्म होते-होते दूसरे ओपनर जैक फ्रेजर मैकर्गक भी 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से जोस इंगलिस और कैमरन ग्रीन के बीच शानदार साझेदारी शुरू हुई। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप हुई। करी ने ही ग्रीन को निपटाकर इस जोड़ी का अंत किया।

स्कॉटलैंड ने बाद में की वापसी
मेजबान टीम ने अपनी डेथ बॉलिंग से प्रभावित किया। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर पर 144/3 था, जिससे आसानी से 220+रन बनता दिख रहा था। मगर 19वें ओवर में सिर्फ चार रन के साथ इंगलिस का एक बड़ा विकेट आया। करी तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, जबकि क्रिस सोल ने अपने तीन ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर अच्छा प्रदर्शन किया। इंगलिस के पास अब किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड है, जिसने एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रन से हराया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।

स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 196 रन बनाए। जोश इंग्लिश ने अपने कैरियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 103 रन की पारी खेली।

197 रन का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। 20 रन के अंदर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। टॉप ऑर्डर बैट्समैन ब्रेंडन मैक्मुलेन 59 और जॉर्ज मुन्से 19 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पूरी टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 4 विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights