सिडनी, 5 जनवरी। स्कॉट बोलैंड (छह विकेट) के बाद उस्मान ख्वाजा (41), बो वेब्स्टर (नाबाद 39) और ट्रैविस हेड (34) की शानदार जूझारू पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया रविवार को पांचवें और अखिरी टेस्ट मैच में भारत को छह विकेट से हरा कर विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंच गई है।
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की जकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने उतरे और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 3-1 से अपने नाम कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल की है। स्कॉट बोलैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच रहे वही जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़। चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉस्टान (22) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद मार्नस लाबुशेन (छह) और स्टीव स्मिथ (चार) को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट उस्मान ख्वाजा (41) के रूप में 104 के स्कोर पर गिरा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद ट्रैविस हेड (नाबाद 34) और बो वेब्स्टर (नाबाद 39) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को 27वें ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
भारत की ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिये। एक खिलाड़ी को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
इससे पहले भारत ने कल के छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में पैट कमिंस ने रवींद्र जडेजा (13) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद संघर्ष कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (12) को पैट कमिंस ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज (चार) और जसप्रीत बुमराह (शून्य) स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। भारत ने के स्कोर में मात्र 16 रन जोड़ कर अपने चार विकेट गवां दिये और पूरी टीम 39.5 ओवरों में 157 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर स्कॉट बोलैंड ने छह विकेट लिये। पैट कमिंस को तीन विकेट मिले। बो वेब्स्टर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलया को पहली पारी में 181 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था।