पटना, 5 जनवरी। वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी में बिहार की शुरुआत हार से हुई। राजस्थान ने बिहार को पांच विकेट से हराया। इस मैच में बिहार के छह बैटरों का खाता नहीं खुला और मात्र एक बैटर दहाई का आंकड़ा छू पाईं।
मड़गांव के मड़गांव क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की बैटर एक-एक पवेलियन लौटती गईं। कुछ विकेट पर टिकीं पर बल्ले से रन नहीं निकला और पूरी टीम 14.5 ओवर में 44 रन पर ढेर हो गईं। बिहार अपने अगले मैच में 6 जनवरी को ओड़िशा से भिड़ेगा।

बिहार की ओर से प्रीति ने 8, कप्तान याशिता सिंह ने 4, हर्षिता ने 7, श्रुति गुप्ता ने 9, निक्की कुमारी ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 6 रन बने। विशालाक्षी, आर्या सेठ, रचना सिंह, नूतन सिंह, प्रीति कुमारी और रिषिका किंजल का खाता नहीं खुला।
राजस्थान की ओर से शानू ने 8 रन देकर 2, वाई कत्ता ने 13 रन देकर 1,एसपी शर्मा ने 13 रन देकर 2, यूए पारेरिया ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में राजस्थान की शुरुआत खराब रही। 4 रन पर तीन विकेट गिर गए पर लो स्कोरिंग मैच को जीतने में राजस्थान को 15.5 ओवर तक बैटिंग करनी पड़ी। कृतिका ने 22 रन की पारी खेल कर राजस्थान को पांच विकेट से जीत दिला दी।
राजस्थान की ओर से इसके अलावा जीडी चौधरी ने 9, पी शर्मा ने नाबाद 5 और दीक्षा सैनी ने नाबाद 4 रन बनाये।
बिहार की ओर से रचना सिंह ने 3 रन देकर 1, प्रीति कुमारी ने 9 रन देकर 2, आर्या सेठ ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
