पटना। बुधवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित चार दिवसीय अटल बिहारी बाजपेई महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता के खेले गए उद्घाटन मैच में बिहार ब्लू ने बिहार ऑरेंज को 19 रनों से एवं दूसरे मैच में बिहार ब्लू ने बिहार गोल्ड को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित किया।
आज पहले मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में स्वर्णिमा चक्रवर्ती (सात चौके की मदद से नाबाद 55, 46 गेंद),यशिता (16 रन) एवं खुशबू कुमारी (15 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 05 विकेट के नुकसान पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया। बिहार ओरेंज की ओर से आकृति14/2 एवं शिखा सिंह,काजल,आर्या सेठ ने 1-1विकेट लेने में सफल रही।
जबाब में खेलने के लिए उतरी बिहार ओरेंज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट के खोकर 93 रन ही बना सकी।आर्या सेठ 31 रन एवं विशालाक्षी ने अपनी टीम के लिए 20 रन बनाए। बिहार ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशिता 16/1 ,पूजा 17/1 रन एवं शाइन रंजन ने 13/3 विकेट लेने में सफल रही। इस तरह बिहार ब्लू ने इस मैच को 19 रनों से जीत हासिल किया। विजेता टीम बिहार ब्लू के स्वर्णिमा चक्रवर्ती को वीमेन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज खेले गए दूसरे लीग मैच का टॉस बिहार गोल्ड की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित अवधि में 15 ओवर की समाप्ति पर शोभना 21 रन,कुमारी निशिता 18 रन एवं सोनी 18 रनों की बदौलत 04 विकेट के नुकसान पर 65 रनों के स्कोर खड़ा किया। बिहार येलो टीम की ओर से प्रीति प्रिया, तेजस्वी एवं मुस्कान ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने के लिए उतरी बिहार येलो की टीम ने14.4 ओवर में 07 विकेट खोकर 66 रन ही बना सकी। बिहार येलो की ओर से प्रीति 18 रन एवं प्रीति प्रिया ने 16 रन बनाये।बिहार गोल्ड की ओर से रचना एवं निवेदिता ने 1-1 विकेट लिए।इस तरह बिहार येलो ने बिहार गोल्ड को 03 विकेट से पराजित किया। बिहार येलो की प्रीति प्रिया को “वीमेन ऑफ दी मैच” का पुरस्कार दिया गया।