पटना, 24 दिसंबर। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे अटल बिहार वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिहार नार्थ बनाम बिहार पिंक के बीच खेला जायेगा।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 25 दिसंबर को शाम 4 बजे किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भू-राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा,माननीय मंत्री नितिन नवीन,पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी व बीसीए के पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में टीम नार्थ और टीम पिंक ने जीत हासिल की। टीम नार्थ ने ईस्ट को 8 विकेट से जबकि टीम पिंक ने ईस्ट को 66 रन से हराया।

पहला मैच
टीम ईस्ट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन बनाये। जवाब में टीम नार्थ ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्रुति गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ईस्ट : 20 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन, अंजलि चौधरी 48, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 13,पुष्पा 12,अतिरिक्त 9,शिल्पी कुमारी 1/22, तेजस्वनी 1/22, कुमारी निष्ठा 2/13, श्रुति गुप्ता 2/16
टीम नार्थ : 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन, विशालाक्षी 49,श्रुति गुप्ता 45, सागरिका 2/24,
दूसरा मैच
टीम पिंक ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 1 विकेट पर 148 रन बनाये। जवाब में ईस्ट की टीम 15.1 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आर्या सेठ (89 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टीम पिंक : 18 ओवर में 1 विकेट पर 148 रन, नंदनी पंडित नाबाद 44, आर्या सेठ नाबाद 89, सागरिका 1/33
ईस्ट : 15.1 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट सोनी कुमारी 15, दिव्या भारती 17, सागरिका 17, अतिरिक्त 13, आर्या सेठ 2/13, नूतन सिंह 3/14, प्राची कुमारी 1/13, सिद्धि कुमारी 1/10
