पटना, 22 दिसंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम एवं सीएबी ग्राउंड में आयोजित पांचवी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशीप के तहत आज खेले गए मैचों में बिहार ईस्ट ने बिहार रेड को 83 रनों से एवं बिहार पिंक ने बिहार वेस्ट को 8 विकेट से एवं बिहार नार्थ ने बिहार ब्लू को 120 रनों से जीत दर्ज किया। इस जीत के बदौलत बिहार पिंक एवं बिहार नार्थ ने सुपर लीग में प्रवेश किया |
संक्षिप्त स्कोर :-मैच नं- 1
बिहार रेड बनाम बिहार ईस्ट (मोईन उल हक स्टेडियम)
बिहार ईस्ट : 20 ओवर में 180/3 विकेट
स्वर्णिमा चक्रवर्ती-74 (9×4), अंजलि कुमारी- 57 (11×4) एवं सोनी कुमारी – 43 (6×4), स्वीटी-42/1 एवं अनुष्का-19/1
बिहार रेड : 15.2 ओवर में 97/10 विकेट
प्रतिभा सहनी-39 (7×4), नीतू आर्यन -07 रन, सागरिका-21/2, नंदनी-15/2, गीतांजलि-4/2, दिव्या भारती एवं लक्की -1-1 विकेट
स्वर्णिमा चक्रवर्ती – प्लेयर ऑफ़ दी मैच ) बिहार ईस्ट 83 रनों से विजयी)
संक्षिप्त स्कोर :-मैच नं- 2
बिहार नार्थ बनाम बिहार ब्लू (सीएबी ग्राउंड)
बिहार नार्थ : 20 ओवर में 207/1 विकेट
विशालाक्षी – 76 (13X4, 2×6), श्रुति – 101 रन नाबाद (14×4, 5×6), साक्षी-37/1 विकेट
बिहार ब्लू : 13.5 ओवर में 87/10 विकेट
अनुप्रिया – 14 (4x 2), वर्षा-14 (4×3), मिल्की-19/3विकेट, निष्ठा-4/2 विकेट
श्रुति – प्लेयर ऑफ़ दी मैथ (बिहार नार्थ 120 रनों से विजयी)
संक्षिप्त स्कोर :-मैच नं- 3
बिहार वेस्ट बनाम बिहार पिंक
बिहार पिंक : 20 ओवर में 105/2 विकेट
आर्या-45 (4×8), प्राची-12 (4×2), यशिता-13 (4×2), आस्था-17/1 विकेट
बिहार वेस्ट : 14 ओवर में 100/10 विकेट
प्रगति-27 (4×4), सलोनी-14 (4×2)
आर्या – प्लेयर ऑफ़ दी मैच ( बिहार पिंक 5 रनों से विजयी)
कल का मैच :-
मोईन उल हक स्टेडियम
प्रातः 8:30 – बिहार साउथ बनाम बिहार ब्लू
दोपहर 12:00 – पूल-A विनर बनाम पूल-B विनर
सीएबी ग्राउंड
प्रातः 8:30 – बिहार वेस्ट बनाम बिहार येलो
दोपहर 12:00 – बिहार रेड बनाम बिहार ग्रीन