पटना, 23 अगस्त। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर आगामी 24 से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाने वाली अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने बताया कि स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइड लाइन पर इस लीग में बिहार के अलावा असम, उत्तर प्रदेश, ओडिशा एवं झारखंड की महिला राइडर भाग लें रहे है। पटना जिला प्रशासन के प्रशासनिक सहयोग से आयोजित की जाने वाली इस लीग मे पूर्वी भारत के कई नामी खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 1:00 बजे जे पी गंगा पथ पर नियर (एल सी टी घाट) पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी करेंगे। इस अवसर सहायक सचिव साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के विजय नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहेंगे।