दुबई, 13 सितंबर। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। कागज़ पर टीम इंडिया कहीं ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले को लेकर मैदान और दर्शकों के बीच वह पारंपरिक उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है।
चार महीने बाद होने वाले टी20 विश्व कप 2025 को देखते हुए यह मैच बेहद अहम है। हालांकि सीमा पर तनाव और हालिया आतंकी हमलों के कारण इस बार भारत-पाकिस्तान मैच का माहौल फीका पड़ा है। हजारों टिकट अब भी बिके नहीं हैं और अभ्यास सत्र में भी दर्शकों की उपस्थिति बेहद कम रही।
भारत का पलड़ा मजबूत
भारत के पास शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह की अगुआई में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान नई कप्तानी में उतरेगा। सलमान अली आगा के नेतृत्व वाली टीम साइम अयूब, हसन नवाज और अबरार अहमद जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है। लेकिन हार्दिक पंड्या की ऑलराउंड क्षमता और भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने पाकिस्तान को बड़ी चुनौती झेलनी होगी।
स्पिनरों की होगी अहम भूमिका
इस बार मुकाबला तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों पर निर्भर रहने वाला है। भारत के कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज भी अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे।
मैच का शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के बीच यह अहम भिड़ंत रविवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी।