पटना। राजधानी से सटे भूसौला (दानापुर) में अश्विनी पब्लिक स्कूल कैंपस में चलने वाले अश्विनी क्रिकेट टीम ने अपने शानदार छह साल पूरे कर लिये है। इस एकेडमी के छह साल पूरे होने पर एकेडमी परिसर में प्रशिक्षुओं संग मिल कर कोच रेहान दास गुप्ता ने केक काटे। इन छह सालों में एकेडमी ने लोकल लेवल पर कई टूर्नामेंटों में अपना परचम लहाराया है। इस एकेडमी से लेकर कई प्रशिक्षु आगे बढ़े हैं।
कोच रेहान दास गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य बिहार के क्रिकेटरों को हरसंभव सुविधा प्रदान करना है और इस एकेडमी में बेहतर माहौल मिलता है। एकेडमी वैसे क्रिकेटरों पर ज्यादा ध्यान देती है जो आर्थिक कारणों से ट्रेनिंग लेने से वंचित हो जाते हैं।
अश्विनी क्रिकेट एकेडमी के छह साल पूरे होने पर अश्विनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी अश्विनी कुमारी सिंह, अश्विनी पब्लिक स्कूल की निदेशिका निशिकांता सिंह, वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, रुपक कुमार, हिमांशु हरि, आकाश हरि सहित कई लोगों के बधाई दी है और आगे बढ़ने की शुभकामना दी है।