शिवहर, 21 दिसंबर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 का भव्य उद्घाटन आज श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय आशुतोष नंदन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथियों में गिरीश नंदन सिंह, प्रशांत बाबू, पूर्व सभापति अंशुमान नंदन सिंह, शिवहर क्रिकेट एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष यश नंदन सिंह, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, कांग्रेस नेता ठाकुर पद्माकर सिंह, राजद के पूर्व मुखिया व बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें हौसला अफजाई की और खेल भावना के साथ मुकाबला खेलने के लिए प्रेरित किया। आयोजन समिति के अनुसार, जूनियर डिवीजन का फाइनल 29 दिसंबर 2025 को और सिनियर डिवीजन का फाइनल 25 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।
उद्घाटन मैच का नतीजा
आज का उद्घाटन मैच भारती जूनियर और गुरु द्रोण जूनियर के बीच हुआ, जिसमें भारती जूनियर ने 7 विकेट से जीत हासिल की। गुरु द्रोण जूनियर की तरफ से आशीष ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मैन ऑफ द मैच रहे सचिन, जिन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट और बल्लेबाजी में 50 रन बनाये। मैच की अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और प्रिंस कुमार सिंह ने की।
कल का रोमांचक मुकाबला इलेवन स्टार जूनियर और भारती जूनियर के बीच खेला जाएगा। यह लीग युवा खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को प्रदर्शित करने और क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।