बिहारशरीफ, 18 दिसंबर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में अगले वर्ष के पहले महीने में आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।
इस टूर्नामेंट में 8 टीम नालंदा जिले से तथा 4 टीम अन्य चार जिलों से भाग लेगी जिसमें दूसरे जिले के 4 टीमों का सारा खर्च टूर्नामेंट कमिटी द्वारा व्यय किया जायेगा।
सभी मैच कलर ड्रेस तथा व्हाइट बॉल से टी 20 नियमानुसार खेला जायेगा। पहले नालंदा जिले के चयनित 8 क्लबों के बीच आपस में मैच कराकर शीर्ष चार क्लबों को क्वाटरफाइनल में प्रवेश दिया जायेगा। नालंदा की 4 टीम दूसरे जिले के 4 टीम के साथ मैच खेलेगी जो नॉक आउट होगा। कलर ड्रेस टूर्नामेंट कमिटी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
ज्ञात हो की 10 दिसंबर 2024 को बिहार क्रिकेट संघ के SGM में नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार द्वारा इसकी अनुमति ले ली गयी है।
स्व. आशुतोष नंदन सिंह बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष थे जिनका पद पर रहते ही पिछले दिनों असामायिक निधन हो गया था। स्व. आशुतोष नंदन सिंह शिवहर जिला के रहने वाले हैं।