अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रुबन कप अरवल जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आज पहला मुकाबला खेला गया जिसमें तक्षशिला ने शहीद को 120 रनों से हरा दिया।
आज सुबह तक्षशिला के कप्तान अतुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आशुतोष रंजन के आतिशी अर्धशतक के बदौलत निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 253 का स्कोर खड़ा किया। आशुतोष ने शानदार 61 गेंदो में 13 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 88 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अतुल ने 40, विकाश ने 36 तथा सुधीर ने 24 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में रंजन विराट ने 3, केशव ने 2 तथा धीरज ने 1 सफलता हासिल की। अतिरिक्त के रूप में 58 रन बने।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)
जबाव में खेलने उतरी शाहिद की टीम महज 133 रन बनाकर आल आउट हो गयी। शाहिद की ओर से प्रियांशु ने सबसे अधिक नाबाद 45 तथा गौरव ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में सुधीर ने 4, आशुतोष ने 3, लवकुश एवं अतुल ने 1 – 1 सफलता हासिल की। अतिरिक्त के रूप में 32 रन बने।
आज के मैच में राम रमैया एवं मुकेश कुमार ने अंपायर तथा रवि कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। लीग में कल शांतिपुरम स्पोर्ट्स क्लब बनाम मगध क्रिकेट क्लब के मैच खेला जाएगा।