पटना। बिहार के स्टार क्रिकेटर अपूर्वा आनंद और रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आगामी 12 जनवरी को होने वाले सम्मान समारोह में सत्र 2018-19 में घरेलू क्रिकेट में किये गए शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जायेगा।
वर्तमान समय में अंडर-23 से लेकर अन्य सीनियर टीम में जगह बनाने को संघर्षरत अपूर्वा आनंद सत्र 2018-19 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया और लगभग 80 विकेट अपने खाते में डाले थे। डेज मैचों में उन्होंने कुल 62 और वनडे में लगभग 18 विकेट अपने खाते में डाले।
उन्होंने बिहार के मिहिर दिवाकर द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ा। काफी अरसे बाद बिहार के अंडर-19 क्रिकेटर को बीसीसीआई द्वारा इस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। अपने खेल की वजह से बीसीसीआई द्वारा यह अवार्ड पाने वाला यह क्रिकेटर वर्तमान समय में बिहार अंडर-23 क्रिकेट से लेकर सीनियर टीम में जगह बनाने को संघर्षरत है। अंडर-23 टीम के डेज मैचों की टीम किसी तरह से जगह बनाई। कुछ मैच भी खेले पर फिर बेंच पर बैठा दिये गए। बेंच पर बैठाने की वजह तो टीम प्रबंधन ही बता सकता है।
इधर आशुतोष अमन को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया जायेगा। आशुतोष अमन ने सत्र 2018-19 में रणजी मैचों में भारत के दिग्गज क्रिकेटर विशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने टूर्नामेंट के इस सत्र में अब तक 68 विकेट लिए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी के 44 साल बाद पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बेदी ने 1974/75 के सत्र में 64 विकेट लिए थे। इस सीजन भी आशुतोष अमन बढ़िया खेल रहे हैं। आशुतोष अमन को पिछले सत्र में सीएट अवार्ड मिल चुका है।