पटना। बिहार वॉलीबॉल संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित स्व. अशोक कुमार सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब झारखंड साई और ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने जीता।
महिला वर्ग के फाइनल में झारखंड साई की टीम ने बेगूसराय को सीधे सेटो में 25-23,25-20,25-21 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग में काफी रोमांच से भरपूर फाइनल मैंच में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे की टीम ने ग्वालियर (म0प्र0) की टीम को सीधे सेटों में 26-24, 25-23, 25-23 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।
पुरस्कार वितरण वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्रीमती गरिमा मल्लिक (आईपीएस) के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाषीष प्रसाद सिंह एवं बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएषन के सभी पदधारक उपस्थित थे। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को साधुवाद दिया गया तथा प्रति वर्ष इस तरह का आयोजन हो सके इसके लिए सभी लोगों को अपने व्यक्तव्य के द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।