पटना, 22 अगस्त। विशाल स्पोर्ट्स ब्रांड एम्बेसडर 2025 कोलकाता बेस्ड कंपनी विशाल स्पोर्ट्स (बीएसपी) ने पूर्व रणजी खिलाड़ी और पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष सिन्हा को पुनः वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला स्पोर्ट्स ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी के प्रबंधक विशाल तुलसियां ने जानकारी दी कि आशीष सिन्हा पहले से ही हमारे ब्रांड से जुड़े रहे हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून, लोकप्रियता और खिलाड़ियों के बीच प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर उन्हें बिहार और झारखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आशीष सिर्फ नामी क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक जागरूक समाजसेवी भी हैं, इसलिए कंपनी को उनसे भविष्य में बड़ी उम्मीदें हैं।
नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आशीष सिन्हा ने विशाल तुलसियां और बीहसपी स्पोर्ट्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि कोलकाता की प्रतिष्ठित कंपनी ने मुझे ब्रांड एम्बेसडर बनाया। बिहार के खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं और मुझे विश्वास है कि बीएसपी स्पोर्ट्स खेल और खिलाड़ियों के विकास में अहम योगदान देगा। आशीष सिन्हा की इस उपलब्धि पर कोच संतोष कुमार, सुमन कुमार, अजीत कुमार, कुंदन शर्मा, आशीष बग्गा और अमित रे समेत कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।