पटना, 4 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में मंगलवार यानी 4 फरवरी से शुरू आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में दबंग और चैपियंस की टीम जीती। दबंग ने ब्लास्टर को 62 रन और चैपियंस ने फाइटर को 9 विकेट से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान ने किया।
पहले मैच में ब्लास्टर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दबंग ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में ब्लास्टर की टीम 17.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे मैच में फाइटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाये। चैपियंस ने 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 174 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
दबंग : 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन, अयान रितेश 98, अनुज राज 10, प्रशांत 10, सौभाग्य 3/31
ब्लास्टर : 17.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट रवि कुमार 26, सौभाग्य 15, स्वजीत 20, पीयूष 2/21, अजीत 2/1, आयुष 2/5
फाइटर : 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन, अभिनव 66, अभिनव यादव 36, अर्पण 26, अंशु 2/22, अंकुश 1/25
चैपियंस : 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 174 रन, आदित्य राज 70, हुजैपा 44, अगस्त्या 35,अर्णव 1/27