भागलपुर, 25 अप्रैल। आर्यन राज ( 6 विकेट) के दम पर जमुई ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में शानदार शुरुआती की है। जमुई ने बांका को 67 रन से मात दी।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जमुई ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जमुई ने पहले बैटिंग करते हुए 27.2ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन की पारी खेली। जमुई की ओर से विवेक ने 32 और हिमांशु कुमार ने 24 रन की पारी खेली।
बांका की ओर से गौरव कुमार ने 3 विकेट चटकाये।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय की ‘किंग्स साइज’ जीत
जवाब में बांका की टीम आर्य राज की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 25.1 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। बांका की ओर से समीर भारती ने 46 रन की पारी खेली। जमुई के आर्यन राज ने 7 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आर्यन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 27.2 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट, शुभम कुमार 11,हिमांशु कुमार 24, समदर्शी कुमार 12, आर्यन राज 19, विवेक सिंह 32, अरमान कुमार 20, अतिरिक्त 35, जाकिर हुसैन 1/24, गौरव कुमार 3/37, आदित्य कुमार 2/31, देवकांत कुमार 2/15, आयुष चौधरी 1/26, विक्रांत कुमार 1/5
Also Read : khelo india youth games 2025 bihar : कौन खेल किन शहरों में किन तिथियों में किये जायेंगे आयोजित
बांका : 25.1 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, समीर भारती 46, विक्रांत कुमार 13, अतिरिक्त 10, हिमांशु कुमार 2/32, आर्यन राज 6/36, सचिन भारद्वाज 2/3