पटना, 4 अगस्त। पाटलिपुत्र गन शूटिंग एकेडमी की प्रतिभाशाली शूटर आर्या सिसोदिया ने हाल ही में कल्याणबिगहा में संपन्न 35वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए।
आर्या ने महिला वर्ग की जूनियर और यंग कैटेगरी के 10 मीटर एयर राइफल (पीप साइट) – एनआर श्रेणी में दो रजत पदक जीते, वहीं सीनियर महिला वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।
नोट्रेडम एकेडमी, पटना की छात्रा आर्या सिसोदिया की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी सीबीएसई जोनल शूटिंग चैंपियनशिप (उत्तर प्रदेश) के लिए किया गया है।
आर्या के कोच और अकादमी से जुड़े अधिकारियों ने उनके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता की उम्मीद जताई है।
मुख्य बिंदु:
आर्या सिसोदिया ने जीते 2 रजत और 1 कांस्य पदक
10 मीटर एयर राइफल (पीप साइट) – एनआर कैटेगरी में प्रदर्शन
जूनियर, यंग और सीनियर महिला वर्गों में मेडल
CBSE जोनल शूटिंग चैंपियनशिप (UP) के लिए चयन