जमुई, 27 जून। आर्या सेठ की कप्तानी वाली टीम ए ने बिहार सीनियर एंड अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट BCA Senior & U-23 One Day Trophy का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम ए ने याशिता सिंह के नेतृत्व वाली टीम एफ को दो विकेट से हराया।
स्थानीय श्रीकृष्णा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम एफ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 38 ओवरों में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। याशिता सिंह ने 77, खुशबू ने 28 और निक्की ने 20 रनों की योगदान दिया। टीम ए की रचना सिंह ने 3, निक्की और आर्या ने 2-2 विकेट चटकाये।
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए ने 35.2 ओवरों में 8 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। तान्या ने 71, कोमल ने 39 और निक्की ने 28 रनों की योगदान दिया। टीम एफ की ओर से नूतन ने 3 और याशिता, ज्योति, फरहत और श्वेता ने 1-1 विकेट चटकाये। इस प्रकार टीम ए ने फाइनल मैच 2 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम ए की निक्की को राजीव रंजन भालोटिया द्वारा दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डीडीसी जमुई सुमित कुमार, एसडीओ अभय तिवारी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार याशिता सिंह को दिया गया। ब्लैक डायमंड एजुकेशन के अनिल सिंह द्वारा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार निक्की को दिया गया।









बिहार क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने जिला क्रिकेट संघ की तारिफ करते हुए कहा कि जिला संघ ने काफी अच्छे तरीके से पूरे आयोजन को सफल बनाया, जिसके लिए सभी जिला संघ के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं और मैं आगे भी प्रयास करूंगा कि इस तरह का आयोजन जमुई में होता रहे।
मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और ताहीद हुसैन (मोतिहारी) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई। मैच के दौरान लोजपा के जीवन सिंह, मोतीउल्लाह, डॉ एस एन झा, हिज़्बुर रहमान, महिला टीम के चयनकर्ता आनंद प्रताप, राखी सिन्हा, प्रिया किशोरी, सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, राजेश कुमार, नितेश केशरी, सौरभ गोयल, श्रीकांत केशरी, सत्येंद्र सिंह, मयंक मेहता आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 38 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट, याशिता सिंह 77, निक्की कुमारी 20, खुशबू कुमारी 28,अतिरिक्त 28,रचना सिंह 3/19, प्रिया कुमारी सिंह 1/32, अर्चना कुमारी 1/31, आर्या सेठन 2/39, निक्की कुमारी 2/39
टीम ए : 35.2 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन, तान्या रैना 71, निक्की कुमारी 28, कोमल कुमारी नाबाद 39, अतिरिक्त 30,नूतन सिंह 3/31, ज्योति कुमारी 1/43, श्वेता सिंह 1/29, फरहत परवीन 1/28, याशिता सिंह 1/20, खुशबू कुमारी 1/8