पटना। अरवल जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा तथा आम चुनाव शुक्रवार को संपन्न गया और इस चुनाव में अरवल जिला क्रिकेट संघ के पुराने सचिव डीवी पटवर्धन ने अपनी गद्दी अपनी बेटी योशिता पटवर्धन को सौंप दी। हालांकि हुआ यह सब चुनावी प्रकिया के तहत। डीवी पटवर्धन के अपने पद छोड़ने के कारणों की गपशप क्रिकेट जगत में खूब हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि पटवर्धन हो सकता है लोढ़ा कमेटी के नियमों के अनुसार कूलिंग पीरियड में चले गए होंगे। यह भी चर्चा हो रही है कि उन्हें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में किसी पद पर आसीन होंगे।

इस चुनाव में सभी पंजीकृत क्लबों के अध्यक्ष/ सचिव शामिल हुए। बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा और पूर्व अध्यक्ष द्वारा संघ विरोधी कार्यो पर कार्रवाई सहित कई निर्णय लिये गए।
आम चुनाव के लिए सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन होने की वजह से सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। राहुल कुमार को अध्यक्ष, सूरज कुमार को उपाध्यक्ष, योशिता पटवर्धन को सचिव, कुमार रुपेश रंजन को संयुक्त सचिव, विकास कुमार को कोषाध्यक्ष तथा ओम प्रकाश शर्मा क्लब प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया।



सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पुराने पदाधिकारियों द्वारा कार्यभार हस्तांतरण किया गया तथा उन्हें भविष्य में जिला में क्रिकेट के विकास के लिए शुभकामनाएं दी।
चुनाव प्रक्रिया को पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संतोष कुमार एवं अभिमन्यु कुमार ने क्रमश: चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी के रूप में निष्पादित किया।
बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा किया गया तथा बिहार क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के ग्रुप में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे शामिल हुए। सभी नए व पुराने पदाधिकारियों तथा चुनाव पर्यवेक्षक ने जिला संघ के अपने खेल मैदान का भी मुआयना किया गया। बैठक में पूर्व संयुक्त सचिव राम उग्रह प्रसाद, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, राम रमैया, रामकुमार शर्मा, वीणा कुमारी सभी क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित हुए।