गया। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में अरवल ने जहानाबाद को 8 विकेट से पराजित किया।
इस मैच में अरवल की ओर से 72 रनों की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले प्रवीण कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कंचन ने 48 रन, गौतम ने 30 रन और रजनीश ने 24 रनों का योगदान दिया। जबकि अरवल के गेंदबाज जितेंद्र और मोहम्मद शाहिन अकबर को दो-दो सफलताएं हाथ लगी।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरवल की टीम 18.4 ओवरों में प्रवीण कुमार सिंह के शानदार 72 रनों की अर्धशतकीय पारी, वेदांत यादव के 37 रन और अश्वनी कुमार सिंह के नाबाद 19 रन की उपयोगी पारी के सहारे 2 विकेट खोकर 149 रन बना लिए और इस मैच को आठ विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। जहानाबाद के गेंदबाज रजनीश और पीयूष कमल को एक-एक सफलता हाथ लगी।







