पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का 27 सितम्बर 2019 को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी हेमचन्द्र सिरोही के द्वारा मतदाता सूची जारी कर दी गयी है।
चुनाव के कार्यक्रम
नोमिनेशन : 14 से 18 सितम्बर 10 बजे से एक बजे तक
नामाकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया : 18 सितंबर
नामांकन पत्रों की वापसी : 19 सितम्बर 10 बजे से एक बजे
उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन : 19 सितम्बर को हीं 5 बजे संध्या तक
प्रचार-प्रसार की तिथि : 20 से 25 सितम्बर के पांच बजे संध्या तक
मतदान : 27 सितम्बर को 9 बजे से 2 बजे दिन तक
मतगणना : 27 सितम्बर को हीं तीन बजे से प्रारम्भ
जिन पदों के लिए होंगे चुनाव
अध्यक्ष : 1 पद
उपाध्यक्ष :1 पद
सचिव : 1 पद
संयुक्त सचिव : 1 पद
कोषाध्यक्ष : 1 पद
जिला संघों के प्रतिनिधि : 1 पद
वोटरलिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें : Final Voter List for BCA, Patna Elections_2019_27th September