अररिया, 30 जुलाई। 30 जुलाई यानी बुधवार को अररिया जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय, स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में संघ की वार्षिक आमसभा (AGM) सह चुनाव बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रबीर कुमार बिस्वास ने की।
बैठक के दौरान, सत्र 2024–25 का आय-व्यय विवरण संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात, सत्र 2025–28 के लिए नई कार्यकारिणी समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
यह चुनाव इलेक्शन ऑफिसर चंदन कुमार की देखरेख में एवं बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के पर्यवेक्षक बीर राजन की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। सचिव के पद के लिए दो उम्मीदवार थे परन्तु जयप्रकाश जयसवाल ने सचिव पद से पद से अपना नाम वापस लिया इसके बाद
सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से प्रस्तावित नामों को निर्विरोध रूप से पारित किया गया।
सत्र 2025–28 के लिए निर्वाचित नई कार्यकारिणी निम्नानुसार है:
प्रबीर कुमार बिस्वास – अध्यक्ष
चांद आजमी – उपाध्यक्ष
राजेंद्र प्रसाद यादव – सचिव
मनोज बरडिया – संयुक्त सचिव
परवेज आलम – कोषाध्यक्ष
बैठक में विशिष्ट उपस्थिति:
इस बैठक की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, जिनकी उपस्थिति ने बैठक की गरिमा को और बढ़ाया। साथ ही, अररिया जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ सदस्यगण भी बैठक में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
सतेंद्र शरण,गोपेश सिन्हा,दिलीप कुमार झा,मुजीब सर,नीतेश झा,सुशील कुमार सिंह,अशोक मिश्रा,जय प्रकाश जायसवाल,रविशंकर दास,अश्वनी मालावार, अनामी शंकर, तनवीर आलम, मनीष कुमार ‘मनु’, अमित सेनगुप्ता। इसके अतिरिक्त, सभी क्लबों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे एवं सक्रिय रूप से भाग लिया।
भविष्य की दिशा और संकल्प:
इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं विश्वास जताया कि नई टीम क्रिकेट के सर्वांगीण विकास, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं संघ की पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।