पूर्णिया, 10 जून। बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के अंतर्गत खेले गए रोमांचक मैच में अररिया ने पूर्णिया को 1 विकेट से पराजित किया।
सीमांचल जोन का मुकाबला सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टॉस अररिया ने जीता और पूर्णिया को बैटिंग का न्योता दिया। पूर्णिया ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाये। जवाब में अररिया ने 33.4 ओवर में 9 विकेट पर 208 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया : 35 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन, अहसान खान 54,युवराज नाबाद 71, मोहम्मद सलीक 27, अयांक 17, अतिरिक्त 27,आर्यन राज 1/37, उज्ज्वल राज 1/23, मो फौजान 1/27, राकेश कुमार सिंह 2/20
अररिया : 33.4 ओवर में 9 विकेट पर 208 रन, रिषभ 11, कृष कुमार 13, राकेश कुमार सिंह 31, अक्षय कुमार विश्वास 35,शहबाज अंसारी 16, उज्जवल राज 34, मिथिलेश कुमार मंडल नाबाद 11, मोहम्मद फौजान नाबाद 11, अतिरिक्त 30,अंकित कुमार 1/38, अयांक 2/34, मोहम्मद कैफ 2/33,युवराज 3/43, डारेन राजा 1/17


