पूर्णिया, 22 अप्रैल। स्थानीय ग्रीन वैली बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन एफ के मुकाबले में अररिया ने किशनगंज को 6 विकेट से हराया।
22 अप्रैल यानी सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस किशनगंज ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। सूर्यम राज ने 37 रन, मो. मीराज आलम ने 35 रन, पंचम कुमार ने 21 रन, प्रशांत कुमार यादव ने 14 रनो का योगदान दिया।
अररिया की तरफ से निशार अहमद ने 28 रन देकर 04 विकेट, अभिषेक कुमार ने 11 रन देकर 02 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 39.5 ओवर में 04 विकेट खो कर 150 रन बना कर जीत दर्ज कर ली। अररिया की तरफ से राजा बाबू ने 21 रन, मो. अस्फाक ने 66 रन एवं आदर्श सिन्हा ने नाबाद 27 रनो का योगदान दिया।
किशनगंज की तरफ से सतीश कुमार ने 32 रन देकर 02 विकेट एवं आकाश कुमार ने 27 रन देकर 01 विकेट लिए।
अररिया के मो. अस्फाक को मैन ऑफ़ द मैच से किशनगंज क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव वीर रंजन के द्वारा सम्मानित किया गया।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह ( पटना ) एवं अभय कुमार ( भागलपुर ), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे।
इस मौके पर संघ के सचिव जयंत कुमार, अभिषेक ठाकुर, अबू बकर,हर्षित, सुमित पॉल, मो. इसराइल , वेदांत बत्स, फारूक,अनिल, मुन्ना मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 45.3 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, मुकेश कुमार सिंह 19,सूर्यम राज 37, पंचम कुमार 21, मो मिराज आलम नाबाद 35, प्रशांत कुमार यादव 14, अतिरिक्त 16, अभिषेक कुमार 2/11, उत्तम कुमार 1/19, संजू कुमार सिंह 1/33, श्रवण कुमार 1/36, निसार अहमद 4/28
अररिया : 39.5 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन, राजा बाबू 21, आदर्श सिन्हा नाबाद 27, मो अशफाक 66, अतिरिक्त 19, आकाश कुमार झा 1/27, सतीश कुमार 2/32,मिराज आलम 1/29