पूर्णिया। स्थानीय डीएसए ग्राउंड पर चल रहे पूर्णिया टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नील शेखर के 120 रनों के बाद डीएवी की टीम बीएससीसी से 24 रन से हार गई। बीएससीसी के आकिब रजा (71 रन, 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस बीएससीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाये। जवाब में डीएवी की टीम 19.2 ओवर में 182 रन पर सिमट गई।
बीएससीसी : 20 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन, नीतीन कुमार साहा 35 रन, आकिब रजा 71 रन, सोनू यादव 17 रन, शिखर सिंह 36 रन, शशि भारती 21 रन, नील शेखर 3/49, आशीष आनंद 1/25,अभिषेक कुमार 2/46, प्रियांशु 1/31
डीएवी : 19.2 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट नील शेखर 120रन, अबु बाकर 16 रन, अरसलान हीम 3/28, सूरज सुधांशु 2/47,रंजीत यादव 2/19, आकिब रजा 3/12