पटना। लगातार दो जीत के बाद लगातार दो हार खानी पड़ी बिहार सीनियर वीमेंस क्रिकेट टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट गई। अपने पांचवें मुकाबले में बिहार ने सिक्किम को 36 रन से पराजित किया। कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 88 रन की शानदार पारी खेली। साथ आर्या ने 39 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
कोलकाता में खेले जा रहे सीनियर वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अपूर्वा कुमारी के नाबाद 88 रनों की मदद से निर्धारित 50ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाये। बिहार की ओर से विशालक्षी ने 6, कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 134 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 88, याशिता सिंह ने 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23,प्रीति ने 39 गेंद में तीन चौकों की मदद से 20, वैदही यादव ने 40 गेंद में चार चौकों की मदद से 22, कोमल पी कुमारी ने 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने।

सिक्किम की ओर से अंजेल लेपचा ने 41 रन देकर 1 और सृष्टि राय ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में खेलने उतरी सिक्किम की टीम 48.4 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट हो गई। टीओ लेपचा ने 20,एम मुमताज ने 70 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37,रिंकी रजक ने 73 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 56,जेतसुन ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12,प्रीमुला ने 31 गेंदों में 1 चौका की मदद से 16 रन बनाये।
बिहार की ओर से आर्या ने 39 रन देकर पांच, पूजा कुमारी ने 16 रन देकर 2, कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 21 रन देकर 1 और प्रीति प्रिया ने 45 रन देकर 1 विकेट चटकाये।