भभुआ, 18 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में रणधीर वर्मा बीसीए मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन के पहले मुकाबले में कैमूर ने बक्सर को नौ विकेट से हराया।
बक्सर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर डीसीए की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में कैमूर की सधी गेंदबाजी के समक्ष 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 101 रन बनाये।
बक्सर की ओर से रवि कुमार व शाहिद खान ने 24-24 रन और सुमित कुमार ने 22 रन बनाए। कैमूर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनुज राज सिंह ने 5 विकेट, अभिषेक पासवान ने 2 व आशिफ अहमद ने 1 विकेट हासिल किया।
बक्सर के 102 रन के दिये लक्ष्य को कैमूर ने 18.2 ओवर में ही मात्र 1 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। उत्सव आनंद ने 56 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेली वहीं देवांश अश्वाल ने भी 29 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। तौफीक सिद्दीकी ने 13 रन बनाए बक्सर की ओर से एकमात्र विकेट अक्षय मिश्रा ने प्राप्त किया।
अनुज राज सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ‘प्रेमी’ ने प्रदान किया।
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में अविनाश कुमार शुक्ला और रवि शंकर वर्मा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे।
संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार का मुकाबला बक्सर डीसीए व रोहतास डीसीए के बीच होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 35.2 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट रवि कुमार 24, सुमित कुमार 22,शाहिद खान 24, अतिरिक्त 16, अभिषेक 2/13, आसिफ अहमद 1/34, अनुज राज सिंह 5/25
कैमूर : 18.2 ओवर में 1 विकेट पर 102 रन, तौफिक 13, उत्सव आनंद नाबाद 53, देवांश अश्वाल नाबाद 32, अक्षय मिश्रा 1/26