पटना। गत चैंपियन राज मिल्क एफसी ने आज इंपीरियल सॉकर एफसी को 2-0 से पराजित कर अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में अपना खिताबी अभियान प्रारंभ किया। एक अन्य मैच में पार्क माउंट ने सिविल आडिट को 1-0 से हराया। पार्क माउंट की यह लगातार तीसरी जीत है।
गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर अनु आनंद फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस लीग का मैच शुरू होने से पहले पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी दीपक कुमार सिन्हा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
राज मिल्क का मुकाबला देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। राज मिल्क की पहचान राजधानी में अफ्रीकी मूल के खिलाडिय़ों को लीग में उतारने के लिए बनी है। इस मुकाबले को हल्के में लेते हुए राज मिल्क ने अफ्रीकी शेरों को नहीं उतारा। परिणाम हुआ कि इंपीरियल के डिफेंडरों अमन कुमार, जॉन हांसदा, प्रदीप प्रकाश, हीरक वत्स ने राज मिल्क के स्ट्राइकरों एंथोनी, शहबाज, लामा को गोल दागने में नाकाम करते हुए 53 मिनट तक रोके रखा। मैच का पहला एवं दूसरा गोल सरफराज ने 54 और 66 मिनट में करके राज मिल्क को 2-0 से आगे कर दिया। अच्छा खेल रहे इंपीरियल के खिलाड़ी पिछड़ते ही डिफेंसिव हो गये। इस मैच को अंतत: राज मिल्क ने 2-0 से जीत लिया। इंपीरियल की यह लगातार तीसरी हार है।
दूसरे मैच में भी अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी पार्क माउंट की ओर से मैदान पर खेलने नहीं उतरे। पार्क माउंट के टीम प्रबंधन ने सिविल आडिट को कमजोर आंकते हुए उन्हें नहीं उतारा। सिविल के खिलाड़ी इस मुकाबले में छोटे-छोटे पास के सहारे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पहले 20 मिनट में सिविल आडिट के स्ट्राइकर तीन गोल दागने का मौका चूक गये। मध्यांतर तक मुकाबला गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें ऑफेंसिव एवं डिफेंसिव खेलने लगी। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जायेगा। लेकिन 10 मिनट पहले (80वें) मिनट में पार्क माउंट के स्ट्राइकर मो. सुहैल ने निर्णायक गोल कर दिया। पार्क माउंट के तीन मैचों में नौ अंक हो गये हैं।
इस मैच में रेफरी दिवाकर ने पार्क माउंट के सुभाष को 40वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। पहले मैच में रवि शंकर कुमार रेफरी थे जबकि अरुण हंसदा व गौरव राज सहायक की भूमिका में थे।
कल के मैच
दो बजे से-जीएसी बनाम मगध सॉकर एफसी।
3.30 बजे से-इलेवर स्टार मोकामा व इंपीरियल एफसी।