पटना। आगामी एक सितंबर से गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर आयोजित होने वाली अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए पटना फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने बताया कि लीग का उद्घाटन मैच बीआरसी दानापुर और मगध सॉकर एफसी के बीच अपराह्नद्द तीन बजे से खेला जायेगा।
उन्होंने कहा कि दो सितंबर से प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। पहला दो बजे से एवं दूसरा 3.30 बजे से खेला जायेगा। 80 मिनट के मैच खेले जायेंगे। इसके अलावा10 मिनट का मध्यांतर भी होगा।
मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
2 सितंबर
पहला मैच-पटना एकेडमी बनाम मुसल्लहपुर एफसी।
दूसरा मैच-पार्क माउंट एफसी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
3 सितंबर
1. दानापुर यूनाइटेड एफसी व मगध सॉकर एफसी
2. जीएसी बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी
4 सितंबर
1.सिविल ऑडिट व इंपीरियल सॉकर एफसी
2.पार्क माउंट एफसी व पटना एकेडमी
5 सितंबर
1. बीआरसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
2.राज मिल्क एफसी बनाम मुसल्लहपुर एफसी
6 सितंबर
1. सिटी एथलेटिक्स क्लब बनाम मगध सॉकर एफसी
2. जीएसी बनाम रेनबो एफसी
7 सितंबर
1. राज मिल्क एफसी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
2. पार्क माउंट एफसी बनाम सिविल आडिट
8 सितंबर
1. जीएसी बनाम मगध सॉकर एफसी
2. इलेवन स्टार मोकामा बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी।
9 सितंबर
1.बीआरसी बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी
2. राज मिल्क बनाम पटना एकेडमी
10 सितंबर
1.रेनबो एफसी बनाम मगध सॉकर
2. इलेवन स्टार मोकामा बनाम मुसल्लहपुर एफसी
11 सितंबर
1.जीएसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
2. सिटी एथलेटिक्स क्लब बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी
12 सितंबर
1.पटना एकेडमी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
2. सिविल ऑडिट बनाम इलेवन स्टार मोकामा