पटना। सूरत (गुजरात) में आगामी 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली 16वीं राष्ट्रीय सीनियर रॉल बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार पुरुष एवं महिला टीम घोषित कर दी गई है। टीम का चयन 13 अगस्त को आयोजन एक दिवसीय ट्रायल मनोज कमलिया स्टेडियम ,मंगल तालाब , पटना सिटी में किया गया था। इसकी जानकारी संघ के सचिव मुकेश कुमार सिंह ने दी। पंकज कुमार ज्योति, कुमार सिद्धार्थ, गौतम प्रताप सिंह एवं मुकेश सिंह राणा अदि ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना दी है।
टीम इसप्रकार है –
पुरुष वर्ग-विक्की कुमार ,राहुल कुमार, रितेश कुमार ,सोनू कुमार ,नीलभ मिश्रा , अभिषेक कुमार ,सूरज कुमार ,निखिल कुमार ,इंद्रजीत कुमार ,सौरव कुमार ,आशीष कुमार।
महिला वर्ग पूजा कुमारी ,शिल्पी राज ,राधा कुमारी , नेहा सोहेल , मनीषा कुमारी , सुहानी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी , रानी कुमारी , प्रिती कुमारी। टीम प्रशिक्षक – सुनील कुमार ,टीम प्रभारी- मनीष कुमार