पटना। कल से पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में शुरू होने जा रहे 34वें ऑल इंडिया डाक शतरंज टूर्नामेंट में देश भर से एक सौ से अधिक बाजीगर शह और मात के खेल में हिस्सा ले रहे हैं।
आयोजन स्थल के सभागार में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक ने बताया कि इस छह दिवसीय टूर्नामेंट में 17 राज्यों असम, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, ओड़िशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात और तमिलनाडु के खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग के वरिष्ठतम खिलाडिय़ों में से एक वाईपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिहार टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। वाईपी श्रीवास्तव (2146), सुधीर कुमार सिन्हा (2081) एवं कुणाल (2106) बिहार के लिए मुख्य रूप से खेलेंगे।
गत वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन ओड़िशा में हुआ था। जिसमें तमिलनाडु की टीम चंैपियन बनी थी। राजस्थान को दूसरा और बिहार को तीसरा स्थान मिला था।
आयोजन अध्यक्ष सह डाक महाअध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र बिहार, अनिल कुमार ने कहा कि बिहार के सुधीर कुमार सिन्हा ने गत वर्ष इस टूर्नामेंट में एकल चंैपियन बने थे। हमें इस बार अपनी टीम से उम्मीद है कि वो चैंपियन बने।
ओड़िशा के फिडे मास्टर सौम्या रंजन मिश्रा (2197) और तमिलनाडु के फिडे मास्टर पी महेश्वरन (2182) इस टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों को कड़ी चुनौती देंगे।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के मैचों के सफल संचालन हेतु ऑल बिहार शतरंज संघ से तकनीकी मदद ली जा रही है। फिडे नियम के अनुसार आयोजित टूर्नामेंट के चीफ आर्बिटर देवाशीष बरुआ (बंगाल) हैं। इनके अलावे बिहार के नंद किशोर प्रसाद और बंगाल के अरविन्द कुमार सिंह को चीफ आर्बिटर नियुक्त किया गया है।
बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक ने कहा कि कल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह में लोक गायिका पद्मभूषण डॉ शारदा सिन्हा मुख्य अतिथि होंगी जबकि उद्घाटन ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से करेंगे। समारोह में सेवानिवृत्त मुख्य डाक महाअध्यक्ष एसपी सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। पूर्वी बिहार के डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार, उत्तरी बिहार के डाक महाध्यक्ष अशोक कुमार एवं डाक सेवाएं (मुख्यालय) के निदेशक शंकर प्रसाद विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन पूर्वाह्नद्द 11.30 बजे होगा।