पटना। स्थानीय पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रहे जेनिथ कॉमर्स कप अंडर-15 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने वरुण एकादश को 10 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच दीपक को पुरस्कार अंपायर राजेश रंजन ने दिया। गुरुवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने सीएपी को पांच विकेट से हराया था।

वरुण एकादश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। वरुण एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए 10.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 43 रन बनाये। जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 4.4 ओवर में बिना विकेट खोए 44 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर
वरुण एकादश : 10.5 ओवर में 43 रन पर ऑल आउट हरि 6 रन, नीतीश 8 रन, अतिरिक्त 10 रन, दीपक 4/6, सूरज 2/22, धीरज 1/3,अरुण 1/8, रन आउट-1
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 4.4 ओवर में बिना विकेट खोए 44 रन, मनीष 36 रन.







