पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में सोमवार को एक और भूचाल आने वाला है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े तीन महत्वपूर्ण व्यक्ति संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी बात कहने वाले हैं। इन तीन व्यक्ति है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र, बीसीए इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के संयोजक सुनील दत्त मिश्रा और बीसीए वित्त समिति के सदस्य अजीत कुमार शुक्ला।
संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडिया को जो आमंत्रण पत्र भेजा गया है उसमें कहा गया है कि गीता, गायत्री और गंगा जल से बीसीए को पवित्र किया जायेगा। यों कहें तो सोमवार से पवित्र करने का अभियान शुरू होगा। इस आमंत्रण पत्र में जो मुख्य बात लिखी हुई है वह क्रिकेट से जुड़े भ्रष्टाचार पर चर्चा होना। अन्य मुद्दों पर ये तीनों अपनी बात रखेंगे।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि ये तीनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के काफी करीबी माने जाते हैं। ऐसे में ये तीनों द्वारा संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी बात रखना बड़ा मसला है। अब तो यही देखना है कि सोमवार को आयोजित होने वाले इस संवाददाता सम्मेलन से क्या सार निकल कर सामने आता है।
