पटना। बिहार वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम ने हार की अपनी हैट्रिक पूरी की। विशाखापत्तनम में चल रहे एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में केरल ने बिहार को 5 विकेट से पराजित किया। बिहार के खिलाड़ी हर क्षेत्र में फिसड्डी रहे।
पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन बनाये। जवाब में केरल ने 38.2 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। केरल की ओर वैश्ना एमपी ने 31,एम एविना ने नाबाद 40,गोपिका ने 10 रन बनाये। बिहार की ओर से कुमारी निष्ठा ने 29 रन देकर दो, वैदही यादव ने 10 रन देकर 1, आर्या सेठ ने 20 रन देकर 1विकेट चटकाये।
विशाखापत्तनम के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस केरल ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार के बैटर केरल के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर चल नहीं पाये। काफी धीमी बैटिंग की और इसी धीमी बैटिंग में शोभना साकेत, याशिता सिंह और वैदही यादव ने दोहरे अंक में प्रवेश किया। बाकी बैटर दस रन तो छोड़िए पांच का आंकड़ा नहीं छू पाईं।

बिहार की ओर से शोभना साकेत ने 47 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14, याशिता सिंह ने 54 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 और वैदही यादव ने 43 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाये।
इसके अलावा स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 11 गेंदों में 1,श्रुति गुप्ता ने 7 गेंद में 0, हर्षिता भारद्वाज ने 13 गेंदों में 3,आर्या सेठ ने 12 गेंद में 3, कुमारी निष्ठा ने 12 गेंदों में 2, बेवी रोजी ने 9 गेंद में 4,सूर्या भारद्वाज ने 10 गेंद में 4 और रेखा कुमारी ने 9 गेंद में 0 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
केरल की ओर से सूर्या सुकुमार ने 7 रन देकर 2, निथया लूरध ने 14 रन देकर 1,नजला सीएमसी ने 24 रन देकर 4, दिया गिरेश ने 39 रन देकर 2, अलीना एमपी ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़
- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती
- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता
- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा