48
पटना। केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए दिये गए दिशा- निर्देश/आदेश के अनुरूप सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना जिला भारोत्तोलन संघ की आवश्यक वार्षिक बैठक आगामी 4 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे सेवन स्टेप मल्टी जिम सह वेटलिफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर राजा पुल पटना के प्रांगण (हॉल) में करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी पटना जिला भारोत्तोलन संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार ने दी।