रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) आगामी 31 अक्टूबर (गुरुवार) को बंगाल क्लब, साकची जमशेदपुर में शाम 5.30 बजे आयोजित हो रही है। इसी बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जेएससीए का आजीवन सदस्य बनाये जाने पर मुहर लगेगी। पता हो कि नई मैनेजमेंट कमिटी की पहली बैठक में ही धौनी को मानद सदस्य की बजाय आजीवन सदस्य बनाने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा नवनिर्वाचित सचिव संजय सहाय के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार एजीएम में 29 जुलाई 2018 के एजीएम व 23 सितंबर 2018 के एसजीएम में लिए गए फैसलों पर मुहर भी लगनी है।
इसके अलावा वार्षिक रिपोर्ट, अंकेक्षित वित्तीय रिपोर्ट, नए सत्र के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति, मैनेजमेंट कमिटी द्वारा लिए गए निर्णयों की पुष्टि के अलावा अध्यक्ष के आदेश से उठाए गए विषयों पर चर्चा होनी है। काफी लंबे अंतराल के बाद जेएससीए अपने मुख्यालय जमशेदपुर में एजीएम का आयोजन करने जा रहा है। बैठक में जेएससीए के 84 साल के इतिहास में संभवत: ये पहली बार होगा कि पूर्ववर्ती कमिटी का हिसाब-किताब नई कमिटी करेगी। अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2019 तक का खर्च कुलदीप सिंह की अध्यक्षता वाली मैनेजमेंट कमिटी ने किया लेकिन हिसाब नई कमिटी पेश करेगी।