पटना, 21 जून। अंकुर (118 रन) और कान्हा (104 रन) की शानदार शतक की बदौलत किरण एकेडमी ने शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल ऑफ क्रिकेट को 139 रन से हराया।
टॉस किरण एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन बनाये। अंकुर ने 69 गेंद में 24 चौका की मदद से 118 रन और कान्हा ने 61 गेंद में 22 चौका की मदद से 104 रन बनाये।
जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बना पाई और इस तरह किरण एकेडमी ने यह मुकाबला 139 रन से जीत लिया। स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने 51 रन की पारी खेली। किरण एकेडमी की ओर से प्रिंस ने 4, अभिनव सिन्हा और रौनक गुप्ता ने 2-2 विकेट चटकाये। कान्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
किरण एकेडमी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन, अंकुर 118 रन, कान्हा 104, रिशु 15, सोनू साहनी 14, अतिरिक्त 34, अभिनव सिन्हा 2/34, शुभम राज 1/39, रौनक गुप्ता 2/74, अंकित 1/27, सदन सरफराज 1/42
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 30 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन,सदन सरफराज 25, अगस्त्या 16, आशीष कुमार 51, लक्की 45,अतिरिक्त 19, शुभम कुमार 1/18, कान्हा 1/20, प्रिंस 4/8