पटना। खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाले क्रिकेट एकडेमी ऑफ पठांस (Cricket Academy Of Pathans) के इंटरनल मैच में सीएपी ब्लू ने सीएपी ग्रीन को 136 रन से पराजित किया। अंकेश सिंह (134 रन) और अभि राज (111) ने शतक जमाया।
इस मैच में टॉस सीएपी ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएपी ब्लू ने अंकेश सिंह के 134 रन की मदद से 6 विकेट पर 394 रन बनाये। अंकेश के अलावा नावेद मल्लिक ने 85 और विद्या सागर ने 56 रन बनाये। सीएपी ग्रीन की ओर से अभिषेक ने 63 रन देकर दो, आयुष ने 27 रन देकर 1 और काव्या वेद ने 63 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी ग्रीन की टीम 37 ओवर में 258 रन पर ऑल आउट हो गई। अभि राज ने 111 रन की पारी खेली। आदित्य ने 47 रन बनाये। प्रणकर ने 51 रन देकर 4 और शशि ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाये।



