पटना। गुंटुर (आंध्रप्रदेश) में चल रही सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में आंध्रप्रदेश ने बिहार को 106 रन से पराजित किया। कल बिहार और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जायेगा।
टॉस बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आंध्रप्रदेश की टीम ने कप्तान एन अनुषा (82 रन) और सीएच झांसी लक्ष्मी (52 रन) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाये। बिहार की ओर रचना सिंह ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुईं।
जवाब में बिहार की टीम आंध्र की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 19.1 ओवर खेल कर 41 रन बना सकी और उसके सभी बल्लेबाज आउट हुए। अपूर्वा कुमारी ने 23 गेंद में 7, सना अली ने 16 गेंद में 3, सैयद निशात फातिमा ने 14 गेंद में 1, ब्यूटी कुमारी ने 11 गेंद में 7, दीपा कुमारी ने 19 गेंद में 3, रचना कुमारी ने 14 गेंद में 10, संजना राय ने 4 गेंद में 1, अपूर्वा ने 6 गेंद में 2 रन बनाये। रचना सिंह, श्रद्धा सक्सेना और प्रीति कुमारी खाता नहीं खोल सकीं। आंध्रप्रदेश की ओर से जी चंद्रलेखा ने 5 रन देकर 3, सारणया गदवाल ने 8 रन देकर 3, सीएच झांसी लक्ष्मी ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाये।