जमुई, 11 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के बैनर तले जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में जिला के दो मैदान पर बीसीए अंडर-19 वीमेंस टी20 ट्रॉफी BCA Women’s U-19 T-20 Trophy का शानदार आगाज हुआ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्रीकांत केशरी, नितेश केशरी, सत्यनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू भारती, मयंक मेहता आदि उपास्थि थे।
पहले दिन खेले गए मैचों में टीम सी, टीम एच, टीम ए और टीम एफ ने जीत दर्ज की। जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम में आयोजित मैच में टीम सी ने टीम डी को 8 विकेट से जबकि टीम ए ने टीम बी को सात विकेट से पराजित किया। झाझा के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में टीम एच ने टीम जी को 73 जबकि टीम एफ ने टीम ई को 106 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
पहले दिन के मुकाबले में टीम एफ की अनन्या तिवारी (63 रन) और टीम सी की जिया राजेश सिंह (नाबाद 53 रन) ने अर्धशतक जमाया। टीम एफ की गीतांजलि रानी (14 रन और 3 विकेट) का ऑल राउंड प्रदर्शन रहा। टीम एच की ओर से ममता कुमारी पटेल (41 रन) अर्धशतक जमाने से चूक गईं। इसी टीम की मुस्कान कुमारी वर्मा (नाबाद 29 रन और 3 विकेट) का हरफनमौला प्रदर्शन रहा।
टीम ई बनाम टीम एफ
झाझा में खेल गए इस मैच में टीम एफ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अनन्या तिवारी के 63 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 177 रन बनाये।
जवाब में टीम ई की टीम 15.5 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट हो गई। खुशबू कुमारी ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 31 रन बनाये। 6 बैटर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
अर्धशतक जमाने वाले अनन्या तिवारी ने गेंद से भी जलवा बिखेरा और 2 विकेट चटकाये। गीतांजलि रानी ने 3, नंदनी सिंह, नैंसी कुमारी और लक्ष्मी शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन, अनन्या तिवारी 63,सना कुमारी 18, अनिष्का राज नाबाद 30, गीतांजलि रानी 14, अंकित कुमारी नाबाद 8, अतिरिक्त 43,हर्षिता मिश्रा 1/29, जूली कुमारी 1/12, रुना कुमारी 2/31
टीम ई : 15.5 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट खुशबू कुमारी 32, अतिरिक्त 31,नंदनी सिंह 1/8, गीतांजलि रानी 3/18, अनन्या तिवारी 2/11, नैंसी कुमारी 1/11, लक्ष्मी शर्मा 1/6
टीम ए बनाम टीम बी
जमुई में खेले गए इस मैच में टीम ए ने टॉस जीता और टीम बी को बैटिंग का न्योता दिया। टीम बी पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनी ने 16,अनामिका राज 12, प्रिया कुमारी 10 रन बनाये। रिशु कुमारी ने 3,खुशी गुप्ता ने 2, बेबी रोजी, कुमकुम कुमारी और माही अनन्या ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एंड्री रानी ने नाबाद 19,अंजलि कुमारी ने नाबाद 15 रन बनाये। प्रिया कुमारी ने 1 और पूजा कुमारी ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 18.2 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट सोनी कुमारी 16, अनामिका राज 12,प्रिया कुमारी 10, अतिरिक्त 13,बेबी रोजी 1/16, कुमकुम कुमारी 1/21,रिशु कुमारी 3/6, खुशी गुप्ता 2/6, माही अनन्या 1/12
टीम ए : 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन, एंड्री रानी 19, अंजलि कुमारी नाबाद 15, अतिरिक्त 18,प्रिया कुमारी 1/15, पूजा कुमारी 2/16






टीम एच बनाम टीम जी
झाझा में खेले गए इस मुकाबले में टॉस टीम एच ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम एच ने ममता कुमारी पटेल के 41 रन की बदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाये। नंदनी पंडित ने 21,मुस्कान कुमारी वर्मा ने नाबाद 29,अर्पणा कुमारी ने 21 रन बनाये।
टीम जी की ओर से रितिका कुमारी ने 2, रानू पांडेय, अर्पिता कुमारी और अराधना सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में टीम जी की टीम 15.5 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। रानू पांडेय ने 25,अंजलि पंडित ने 11, जानवी रंजन यादव ने नाबाद 14 रन बनाये। चार बैटर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अतिरिक्त से 31 रन बने। मुस्कान कुमारी वर्मा ने 3, मेमा कशीश ने 3, सोनल, अर्पणा और साक्षी सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एच : 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन,ममता कुमारी पटेल 41,नंदनी पंडित 21,मुस्कान कुमारी वर्मा नाबाद 29,अर्पणा कुमारी 21, अतिरिक्त 38,रानू पांडेय 1/27,रितिका कुमारी 2/46, अर्पिता कुमारी 1/21, अराधना सिंह 1/39
टीम जी : 15.5 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट रानू पांडेय 25,अंजलि पंडित 11,जानवी रंजन यादव 14, अतिरिक्त 31,सोनल कुमारी 1/26, अर्पणा कुमारी 1/12, मुस्कान कुमारी वर्मा 3/8, मेमा कशीर 3/8, साक्षी सिंह 1/8
टीम सी बनाम टीम टीम डी
जमुई में खेले गए इस मैच में टॉस टीम डी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खुशी के 36 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन बनाये। ममता राय ने 17,रितिका राज ने 19,निशा कुमारी ने नाबाद 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 24 रन बने। सिद्धि कुमारी ने 2 विकेट चटकाये। सागरिका को 1 विकेट मिला।
जवाब में टीम सी ने जिया राजेश सिंह के 53 रन की मदद से 12 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। खुशी कुमारी ने 27 रन बनाये। अतिरिक्त से 26 रन बने। संगीता चौहान ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम डी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन, खुशी सहाय 36, ममता राय 17, रितिका राज 19, निशा कुमारी नाबाद 11, अतिरिक्त 24,सागरिका 1/30, सिद्धि कुमारी 2/14
टीम सी : 12 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन, जिया राजेश सिंह नाबाद 53, खुशी कुमारी 27, अतिरिक्त 26,संगीता चौहान 1/24


