दुमका (झारखंड)। पंडित तारकेश्वर चौबे मेमोरियल दुमका जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में अंबिका Sports ने Sports जोन क्रिकेट एकेडमी बी को 145 रनों से हराया। जिला कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व क्रिकेटर जुगल किशोर सिंह “गणेश की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साहेब हरि को मिला।
टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए अम्बिका Sports ने 35 ओवर में 277 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। साहेब हरि ने 85 रन, आलोक सोरेन ने 47 रन, अभिषेक ने 36 रन, आबू ने 28 रन, दीपक ने 19 रनों का योगदान दिया। Sports जोन क्रिकेट अकादमी बी की तरफ से उत्सव चौरसिया और आशीष ने 3-3 विकेट, सुमित ने 2 विकेट, ऋषि ने 1 विकेट लिया।
जवाब में Sports जोन क्रिकेट अकादमी की टीम 36 ओवर में 131 रन ही बना सकी। Sports जोन क्रिकेट अकादमी बी की ओर से आदित्य ने 20 रन, ऋषि ने 19 रन, अनूप ने 18 रन और दिव्य मिश्रा ने 12 रनों का योगदान दिया। अम्बिका Sports की ओर से आनंद तिवारी ने 4 विकेट,आबू ने 2 विकेट, अजय और साहेब ने 1-1 विकेट लिया। यह जानकारी दुमका जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी ने दी।