दुमका जिला क्रिकेट लीग में उमर का कहर, लाज वारियर्स की बंपर जीत
दुमका। दुमका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पंडित तारकेश्वर चौबे मेमोरियल दुमका जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में लाज वारियर्स के मो उमर का जलवा रहा। उमर ने गेंदबाजी में ऐसा कहर बरपाया कि Sports Zone क्रिकेट एकेडमी बी की टीम मात्र 13 रन पर सिमट गई और इस मैच में लाज वारियर्स ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 14 रन बना कर जीत लिया। मो उमर ने सात विकेट चटकाये और नाबाद 12 रन भी बनाये।
जिला ए टीम क्रिकेट ग्राउंड, दुमका पर खेले गए इस मैच में Sports Zone क्रिकेट एकेडमी बी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके बल्लेबाज एक-एक पवेलियन लौटते चले गए। पूरी टीम 10.1 ओवर में 13 रनों पर सिमट गई। इन 13 रनों में पांच रन अतिरिक्त से और पांच रन दिव्या मिश्रा ने बनाये। अभिजीत अंशु ने 1, उत्सव चौरसिया ने 1 और जय घिरिया ने 1 रन बनाये।
लाज वारियर्स की ओर से मो उमर ने 5 ओवर में 2 मेडन फेंके और 6 रन देकर सात विकेट चटकाये। बलराम कुमार ने 6 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
14 रनों के लक्ष्य को लाज वारियर्स ने 1.3 ओवर में बिना विकेट खोये प्राप्त कर लिया। मो उमर ने नाबाद 12 और आयुष गोस्वामी ने नाबाद 1 रन बनाये। एन कॉलेज के प्रोफेसर नवीन सिंह ने ने मोहम्मद उमर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
मैच के अंपायर किसलय पल्लव और रोहित सिंह थे। स्कोरर के रूप में रोहित सिंह थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी ने दी। कल का मैच : दुमका दुमकेंस बनाम लाज एकेडमी ए