ढाका। गजब! एक मैच में 48 छक्के और 70 चौके। यह सुनकर तो आप चौंक जायेंगे पर ऐसा हुआ है। कुल 818 रन जिसमें से चौकों व छक्कों से 568 रन बने।
बांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके लगाये जबकि इस मैच में कुल 818 रन बने ।
नार्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाये। जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी सात विकेट पर 386 रन ही बना सकी।
नार्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 और विरोधी टीम ने 21 छक्के लगाये। बांग्लादेश के घरेलू मैचों में कई बार अप्रत्याशित नतीजे निकलते हैं। यही वजह है कि यहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम हैं।