पटना। आगामी 25 मार्च से दानापुर बलुआ सराय स्थित अल्फा Sports एकेडमी ग्राउंड पर अल्फा सोबिसको कप इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दो अप्रैल को होगा।
इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। हर ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। कुल 12 लीग मैच खेलें जायेंगे। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला और फाइनल मैच।
बीसीए क्वालिफाइड अंपायर और स्कोरर मैच संचालित करेंगे। टीमों को नाश्ता दिया जायेगा। बीसीए एप्रुव बॉल मैच होगा। मैच के दौरान First Aid Kit की व्यवस्था होगी। अगर आपको ट्रांसपोर्ट की जरुरत होगी तो उसकी सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। मैच 25-25ओवरों का होगा।
टूर्नामेंट में इनामों की बारिश होगी। ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी भी दिया जायेगा। प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया जायेगा।
टीम में हिस्सा लेने की इंट्री फी है सात हजार रुपए।
अकादमी का पता
अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी , अहमदपुर, बलुआ सराय, दानापुर,पटना-13.
संपर्क करें : 8709398687, 8538905711.





